Travelअपराधउत्तराखंडदुर्घटना

दुखद: 39 दिनों तक मौत से लड़ने के बाद अनुष्का ने तोड़ा दम, तेज रफ्तार कार ने छीनी मासूम ज़िंदगी

अस्पताल में उपचार के दौरान मृत

देहरादून, सेलाकुई (1 जून 2025):

23 अप्रैल को सेलाकुई निगम रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में घायल हुई राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का ने 39 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद आखिरकार दम तोड़ दिया। अनुष्का की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

घटना उस वक्त हुई जब हाई स्कूल की परीक्षा देकर घर लौटी अनुष्का अपनी छोटी बहन सौम्या (कक्षा 6) को स्कूल से लेने गई थी। स्कूल से लौटते समय दोनों बहनें अन्य छात्रों के साथ पैदल आ रही थीं, तभी तेज गति से आ रही एक अल्टो कार ने अचानक अनियंत्रित होकर बच्चों को कुचल डाला। इस दर्दनाक हादसे में कुल 10 छात्र-छात्राएं घायल हो गए थे।

घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सौम्या को इलाज के बाद तीन दिन में छुट्टी दे दी गई, लेकिन अनुष्का की हालत गंभीर बनी रही। 39 दिनों तक डॉक्टरों की पूरी टीम ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन अंततः वह ज़िंदगी की जंग हार गई।

 

अनुष्का अपने माता-पिता की लाडली थी और पढ़ाई में होनहार मानी जाती थी। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन ने घटना पर गहरा शोक जताया है और प्रशासन से तेज रफ्तार व लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन की जांच जारी है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!